August 22, 2025

नालंदा में ट्रांसफार्मर पर काम करने के दौरान बिजली विभाग की लापरवाही से कर्मी की मौत, जानें पूरा मामला

नालंदा। बिहार के नालंदा जिलें के रहुई थाना क्षेत्र के नट टोला इलाके में गुरुवार की सुबह बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक कर्मी की मौत हो गई। बताया जाता है कि नट टोला में बिजली विभाग का कर्मी अजीत कुमार पांडेय गड़बड़ी को ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था। चढ़ने से पहले उसने रहुई पावर हाउस को शटडाउन के लिए सूचना दी गई थी, वह जैसे ही खराबी ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा तो उसे बिना किसी सूचना के पावर हाउस द्वारा बिजली बहाल कर दी गई। इससे कर्मी अजीत कुमार पांडेय की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रांसफार्मर पर आग को देखकर आस पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पावर हाउस को दी। इसके बावजूद पावर हाउस की तरफ से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। जिस कारण बिजलीकर्मी की दर्दनाक मौत ट्रांसफार्मर के ऊपर ही हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने किसी भी तरीके से बिजलीकर्मी की जान बचाने की कोशिश की लेकिन उनकी यह कोशिश कामयाब ना हो सकी।

You may have missed