छपरा में प्रसव के दौरान महिला और नवजात की मौत, हॉस्पिटल में ताला लगाकर डॉक्टर फरार

छपरा। सारण जिले के छपरा में प्रसव पीड़ित महिला और नवजात की मौत हो गई है। मौत के बाद डॉक्टर अस्पताल में ताला लगाकर फरार हो गया है। मामला सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र का है। मां अम्बे हेल्थ केयर हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक प्रसूता और बच्चे की जान गई है। डॉ. अनुज कुमार नामक व्यक्ति अस्पताल का संचालन कर रहा था। मृतक की पहचान सारण के अमनौर थाना क्षेत्र के जाफर हता गांव निवासी मनोज राम की पत्नी रेनू देवी के रूप में की गयी है। महिला के देवर ने बताया कि 8 फरवरी को मेरी भाभी के पेट में दर्द हुआ। मढ़ौरा के निजी अस्पताल मां अम्बे हेल्थ केयर में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने ऑपरेशन के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। 20 हजार रुपये जमा करने के बाद ऑपरेशन किया गया। वहां मृत बच्चा पैदा हुआ जिसके बाद हम लोग बच्चे के दाह संस्कार के लिए लेकर चले गये। तभी फोन आया कि रेनू देवी का हालत ज्यादा खराब हो गई है। रेफर कर दिया गया है। अस्पताल के कर्मियों ने खुद एंबुलेंस बुलाकर भेज दिया है। सदर अस्पताल लाया गया तो पता चला कि महिला की मौत वहीं हो चुकी थी। मौत के बाद चिकित्सक ने रेफर किया था। चिकित्सक और कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार है। इस मामले में मढौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत हुई है। अस्पताल अवैध तरीके से चल रहा है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है।

About Post Author

You may have missed