October 28, 2025

पटना में प्रसव के दौरान मां और बच्चे की मौत : आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, सभी कर्मचारी फरार

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां प्रसव के दौरान मां और बच्चे दोनों की मौत हो गई है। जिसके विरोध में परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा है। दरअसल, तह पूरा मामला फतुहा थाना क्षेत्र के महारानी चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम की है। जहां, रविवार की देर रात प्रसव के दौरान एक जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। वही आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा दोनों की जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद नर्सिंग होम के सभी कर्मी फरार हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दे की फतुहा थाना क्षेत्र के रायपुरा में किराए के मकान में रहने वाले निरंजन ने अपनी बहन निशू कुमारी की शादी डेढ़ वर्ष पहले गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के सरैया बाजार निवासी संजीव कुमार के साथ की थी। निशू गर्भवती थी और फिलहाल अपने मायके में रह रही थी। रविवार को उसे प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने दोपहर में उसे महारानी चौक स्थित मां नर्सिंग एवं मेटरनिटी होम में भर्ती कराया। देर रात प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। मृतका के भाई निरंजन का आरोप है कि समय रहते यदि नर्सिंग स्टाफ रेफर करते तो हमारी बहन की जान बच सकती थी। लेकिन दोनों की मौत के बाद सारे स्टाफ नर्सिंग होम छोड़कर फरार हो गए। वही इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। वही इधर सूचना पर पहुंचे मृतका के पति संजीव का भी बुरा हाल है। परिजनों की सूचना पर पहुंची फतुहा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना के बाद से मृतका के पति और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

You may have missed