बिजली के तार की चपेट में आने से बाप-बेटे की मौत, खेत में पटवन के लिए गए थे

पटना। मनेर में बिजली के तार की चपेट में आने से बाप-बेटे की मौत हो गई। दूसरा बेटा घायल है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

लोगों ने तुरंत इसकी सूचना बिजली विभाग व स्थानीय थाने को दी। मृतक की पहचान बलुआ के ललन राय, बेटे अमित कुमार उर्फ सुगन राय के रूप में हुई है। जबकि घायल गोरख राय उर्फ सोनू है।

लोगों ने बताया कि तीनों पिता-पुत्र खेत में पटवन करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान बलुआ के चंवर में दूसरे किसान की ओर से खेत के रास्ते ले जाए गए निजी बिजली के तार की चपेट में आ गए। जब तक लोग पहुंचते तबतक ललन राय व अमित की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल सोनू को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना के बाद लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। बाद में पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।

 

About Post Author

You may have missed