दुर्घटना : नालन्दा में ठनका गिरने से किसान की हुई मौत, फसल काटने के दौरान हादसा

नालंदा। बिहार के नालंदा जिलें में शनिवार के दिन बेमौसम बारिश के बीच हुए वज्रपात से एक किसान की जान चली गई। वही यह पूरा मामला सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इसुआ गांव का है। वही मृतक गांव निवासी बासदेव चौहान का पुत्र जबाहर चौहान है। वज्रपात की घटना गांव के टाल इजारा खंधा में हुई है। वही इस घटना के संदर्भ में परिजन ने बताया कि जवाहर चौहान शनिवार की सुबह टाल में मजदूरों के साथ मसूर के फसल को कटवाने गए थे। तभी अचानक मौसम में बदलाव हो गया हल्की बूंदाबांदी के बीच अचानक से ठनका गिरा, जिसकी चपेट में अधेड़ आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। वही इसके बाद उन्हें आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने सरमेरा पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही मौत की पुष्टि के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों की चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। वहीं सरमेरा थानाध्यक्ष ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से झुलस कर एक अधेड़ की मौत हो गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। वही पुलिस ने कहा की आपदा के तहत मृतक के स्वजनों को सरकारी राशि मुहैया करा दी जाएगी।

About Post Author

You may have missed