December 4, 2025

नवादा में छत से गिरकर वृद्ध की दर्दनाक मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

नवादा। बिहार के नवादा जिले में एक बुजुर्ग की छत से गिरकर मौत हो गई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि इलाके में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। मिली जानकारी के अनुसार, नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में छत से गिरकर एक बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी मुसाफिर यादव के रूप में की गई है। मृतक के पुत्र अरुण यादव ने बताया कि पिता मुसाफिर यादव छत पर बने कमरे में जाने के लिए सीढ़ी चढ़ रहे थे। तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गए। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिजनों ने चिंताजनक हालत में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

You may have missed