December 11, 2025

PATNA : लोजपा (रा) ने मनाई स्व. रामचंद्र पासवान की पुण्यतिथि

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व सांसद एवं दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय रामचंद्र पासवान जी की पुण्यतिथि के अवसर पर लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी दिल्ली स्थित अपने आवास पर दिवंगत नेता स्व. रामचन्द्र पासवान जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही इस मौके पर पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यालय कृष्णापुरी पटना में कार्यक्रम आयोजित की गई। वही इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेष भट्ट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के दिवंगत नेता श्रद्धेय रामचंद्र पासवान जी बेहद मिलनसार स्वभाव उदार व्यक्तित्व और कुशल संगठनकर्ता थे। वे 3 बार लोकसभा सांसद के रूप में रोसरा और समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए। देश के निर्माण में उनके अहम योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामाज्ञा यादव, एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संजय पासवान, उपाध्यक्ष कन्हैया लाल पासवान, कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश भारती, सुरेश पासवान, पप्पू पासवान, गोलू सिंह, सौरभ कुमार समेत दर्जनों नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed