November 14, 2025

गया में मतदान करने जा रहे मुखिया व उनके परिवार पर जानलेवा हमला, छह लोग घायल

गया । जिले के टिकारी प्रखंड की छठवा पंचायत में चल रहे मतदान के दौरान खैरा गांव में वोट देने जा रहे निवर्तमान मुखिया दारोगा राय व उनके परिवार पर विपक्षियों ने राइफल के साथ हमला कर दिया।

इसमें मुखिया प्रत्याशी, तीन बेटे, उनकी बहू समेत परिवार के छह लोग घायल हो गए। मुखिया प्रत्याशी की हालत गंभीर है। उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर किया गया है।

घटना के बारे में एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि झगड़ा हुआ था। फिलहाल मामला शांत हो गया है। लेकिन जब उन्हें यह बताया गया कि इस मामले में कई लोग घायल हैं, तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई और कहा कि दिखाते हैं।

वहीं डीएम अभिषेक कुमार सिंह का कहना है कि बूथ पर कोई झगड़ा नहीं हुआ है, वोट देने जा रहे लोगों के साथ मारपीट हुई है। इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बूथ पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चालू है। हमले में घायल मुख्य प्रत्याशी दारोगा राय ने बताया कि हम सभी परिवार के लोग खैरा गांव स्थित अपने घर से वोट करने के लिए निकले थे।एक दर्जन लोग वोट देने जा रहे थे।

परिवार के सदस्यों में हमारे छोटे भाई की  बहू, जो पत्रकार भी है, दो बेटे समेत तीन भाई और अन्य लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। इसमें मुख्य प्रत्याशी की बहू के हाथ में चोट लगी है।

आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें भी जमीन पर पटक कर पीटा और अभद्रता भी की। दरोगा राय ने टिकारी थाने में एफआईआर कराई है, जिसमें छह लोग नामजद हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। अब तक एक भी आरोपी गिरफ्त में नहीं आया है।

You may have missed