December 10, 2025

विपक्षी दलों में सिर फुटौव्वल की पटकथा तैयार : प्रभाकर मिश्र

  • राहुल गांधी ने लिख डाली विपक्ष के दंगल की स्क्रिप्ट, गुरु ने अपने भूतपूर्व शिष्य को परोक्ष रूप से बताया फर्जी

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि विपक्षी दलों में सिर फुटौव्वल की पटकथा तैयार हो चुकी है, अब शीघ्र ही इस पटकथा का दृश्य बिहार की जनता के सामने होगा। भाजपा प्रवक्ता ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस के युवराज ने विपक्षी कुनबे में एक तरह से माचिस की जलती हुई तिल्ली फेंक दी है, अब यह तिल्ली विपक्षी कुनबे के विनाश का कारण बनेगा। श्री मिश्र ने कहा कि बिहार में हुई जातीय जनगणना को फेंक बताकर राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव पर परोक्ष रूप से जोरदार प्रहार किया है। तेजस्वी यादव बिहार में हुई जातीय गणना का झूठा क्रेडिट लेने के लिए खूब हाथ-पैर मार रहे हैं, अब उनके भूतपूर्व और अभूतपूर्व गुरु राहुल गांधी ने अपने बयान से एक तरह से तेजस्वी यादव को फर्जी बता दिया है। विधानसभा चुनाव के पहले जिस तरह विपक्षी दलों में आपसी संग्राम की पटकथा लिखी जा रही है, इससे यह तय हो गया है विपक्षियों का आपसी दंगल बड़ा दिलचस्प होने वाला है। कोई किसी का पगड़ी उतारेगा, तो कोई किसी का पाजामा खिंचेगा। विपक्षियों के इस दंगल का बिहार की जनता बड़ी उत्सुकता के साथ इंतजार कर रही है। तमाशा दिलचस्प होनेवाला है। इस तमाशे के सूत्रधार बने हैं राहुल गांधी और तमाशे के केंद्रीय किरदार में होंगे तेजस्वी यादव। लालू को तो मसखरा की भूमिका निभाने का लंबा अनुभव है। लालू भी बिहार की जनता को भरपूर मनोरंजन करेंगे।देखते रहिए, तमाशा दिलचस्प होने वाला है।

You may have missed