नालंदा में लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप, पेड़ पर लटकी मिली लाश
नालंदा। नालंदा के गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत रैतर गांव में शनिवार की रात बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर उसके शव को पेड़ के सहारे लटका दिया था। मृतक किशोरी प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र लोहा कुमार था। मृतक के पिता किशोरी प्रसाद ने गिरियक थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है। दरअसल लोहा सिंह गणेश पूजा के मौके पर नर्तकी का नाच देखने शनिवार की शाम घर से निकला था। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा। मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसका शव गांव के ही खंधा में पेड़ के सहारे फंदे से लटका हुआ मिला। युवक जब रविवार को घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे, नहीं मिलने पर सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक बरामद किया गया। गिरियक थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। अज्ञात अपराधियों के खिलाफ युवक के पिता ने मामला दर्ज कराया है। युवक के पास मिले मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।


