भागलपुर में गंगा किनारे का युवती का शव मिलने से सनसनी, घरेलू विवाद में हत्या की आशंका

भागलपुर। बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गनगनियां गांव के पास गंगा नदी किनारे से मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक युवती की संदिग्ध स्थिति में लाश बरामद की है। गंगा नदी किनारे से युवती का शव बरामद होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। लोग दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे। इधर घटना के बारे में बताया जा रहा कि युवती गंगा स्नान करने गई थी। तभी गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गई। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा डूबे युवती को गंगा नदी से बाहर निकाला गया। इधर गांव में इस बात की भी चर्चा हैं कि घरेलू विवाद के कारण युवती की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए गंगा में फेंक दिया गया।

जानकारी के अनुसार, मृतिका की पहचान गनगनियां गांव निवासी विजय कुमार जयसवाल की 27 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। युवती की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या के चलते नदी में छलांग लगाई है। इन दोनों बिंदुओं पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

You may have missed