छपरा में संदिग्ध हालत में हाईवे किनारे मिली युवक की लाश, मची सनसनी, पहचान में लगी पुलिस
बिहार। छपरा के मढ़ौरा अनुमंडल बाजार में सड़क के किनारे अहले सुबह एक ट्रक चालक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, घटनास्थल पर इक्कठे लोग में तरह तरह का चर्चा है। कोई इसे ठंड से मौत बता रहा है तो कोई विद्युत के चपेट में आने से मौत बता रहा है। घटनास्थल पर पुलिस पहुच सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है। छपरा मढ़ौरा मुख्य मार्ग के बाजार में सड़क किनारे ट्रक चालक का शव मिला है। उत्तर प्रदेश के बल्लिया आरटीओ में रजिस्टर्ड ट्रक नंबर UP-60AT-0066 में सीमेंट भरा है। चालक के पास से पहचान के तौर पर कुछ भी बरामद नही हो सका है। पुलिस शव और ट्रक के शिनाख्त के लिए लगातार प्रयासरत है। ट्रक का सहचालक गायब बताया जा रहा है। जिससे कई तरह के कयास लगाए जा रहे है।

संदिग्घ अवस्था मे मौत से इलाके में मची सनसनी
सड़क किनारे शव मिलते की खबर से स्थानीय लोगो की भीड़ इक्कठा हो गई। शव को देखने के बाद कई तरह का चर्चा जोरों पर है। कई लोगो द्वारा ठंड से मौत बताया जा रहा है तो कुछ लोग बिजली की चपेट में आने से मौत का कारण बात रहे है। सड़क पर ट्रक खड़ा होने के जगह पर विद्युत के पोल के समीप तार का जाल सा है। वही के लोग इसे नशीली पदार्थ खिलाकर लूट करने का भक्त बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस शॉ को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजेंगे की प्रक्रिया में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

