बिहार के छोटे सरकार अनंत सिंह का बड़ा दावा, बोले- तेजस्वी यादव जल्द बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री

पटना। बिहार के मोकामा से आरजेडी के बाहुबली विधायक अनंत सिंह आज पटना सिविल कोर्ट पहुंचे, जहां केस के सिलसिले में सुनवाई होनी है। इस दौरान अनंत सिंह ने बड़ा बयान दिया है। जिससे बिहार की सियासत में भूचाल आ सकता है। दरअसल अनंत सिंह ने नीतीश सरकार गिराने का दावा किया है। वहीं बिहार के बड़े नेताओं को सड़ल तक कह दिया। सुनवाई के लिए पटना सिविल कोर्ट पहुंचे बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने यूपी विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश सरकार गिराने का और तेजस्वी यादव को सीएम बनाने का दावा किया है। साथ ही मुकेश सहनी और जीतनराम मांझी का नाम लेते ही भड़क गए और कहा कि ये लोग जनता की सेवा के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार का भरण पोषण के लिए आए हैं।

मुकेश सहनी और जीतनराम मांझी का नाम लेने पर अनंत सिंह ने कहा कि सहनी और मांझी का हम नाम भी नहीं सुनना चाहते हैं। ये तीन-चार सड़ल नेता है। उनको कोई पूछता है क्या। अनंत सिंह ने इन दोनों नेता पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि ये लोग जनता का सेवा करने के लिए नहीं आए हैं बल्कि अपने परिवार के लिए आए हैं। बस अपने परिवार के लिए मर रहे हैं। इससे पहले अनंत सिंह ने कहा कि 10 मार्च को विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद नीतीश सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी में अभी खटपट चलता ही रहेगा। अभी कुछ नहीं होगा जो होगा यूपी चुनाव के बाद होगा। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को यूपी चुनाव का रिजल्ट आ जाने के बाद नीतीश सरकार पर निर्णय होगा। तेजस्वी यादव कैसे मुख्यमंत्री बनेंगे के सवाल पर अनंत सिंह ने कहा कि तेजस्वी को जनता मुख्यमंत्री बनाएगा। जनता ने तो उन्हें सीएम बना दिया था लेकिन बेईमानी करके कोई और बन गया।

About Post Author

You may have missed