अररिया : घर की छत पर युवक का गला कटा शव बरामद, उस पर थी पूरे परिवार की जिम्मेवारी

अररिया । अररिया जिले की पोखरिया पंचायत में घर की छत पर युवक का शव बरामद होने पर सनसनी फैल गई है। मृतक जोकीहाट थाना क्षेत्र के डूबा कामत निवासी हबीब का 27 वर्षीय पुत्र मुश्ताक बताया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि मुश्ताक पर ही पूरे परिवार का बोझ था। 11 बहन दो-दो भाइयों में वह सबसे बड़ा था। एक भाई (11वर्ष) असगर बाहर मदरसे में पढ़ रहा है। बाकी सभी परिवार के सदस्य छोटे हैं। मुश्ताक की कमाई से ही पूरा घर चलता था।

मुश्ताक बाहर रहकर कमाई करता था। चार वर्ष पूर्व ही घूमधाम से उसकी शादी हुई थी। लॉकडाउन में पैसा खत्म हो जाने पर पांच-सात महीनों से मुश्ताक का दिमागी संतुलन बिगड़ गया था, क्योंकि आमदनी नहीं होने से वह डिप्रेशन में चल रहा था, दूसरी तरफ उसकी ऐसी हालत होने पर उसकी पत्नी भी छोड़ कर मायके चली गई थी।
मृतक के बुजुर्ग पिता हबीब का रो-रो कर बुरा हाल है। मो हबीब ने बताया कि मुश्ताक पर बहनों की शादी का बोझ था। मुश्ताक की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी। वह दो पैसा कमाने के लिए मजदूरी करने कई दिनों से घूम रहा था। यह घटना आत्महत्या है या हत्या है, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। जोकीहाट एसएचओ विकास कुमार आजाद व बैरगाछी ओपी अध्यक्ष घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया।