January 29, 2026

PATNA : नाले में महिला की लाश मिलने से अफरा-तफरी का माहौल, जांच में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी के पटना सिटी के बाइपास स्थित नाले से पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है। बताया जा रहा है कि महिला की हत्या कर किसी ने उसके शव को नाले में फेंक दिया है। वही इस घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। वही आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना बाइपास थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेज दिया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वही आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही CCTV कैमरा भी खंगालने में जुट गई है। बाइपास थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की हत्या कर लगभग आठ घंटे पहले शव को नाले में फेंका गया है। उन्होंने बताया कि धवलपुरा स्थित पेट्रोल पंप के सामने नाले में एक महिला का शव सोमवार की सुबह लोगों ने देखा। वही शव मिलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से महिला का शव को निकाला। पहली नजर में महिला की हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

You may have missed