जीएसटी परिषद से हटाए गए भाजपा के वरिष्ठ नेता व भाजपा सांसद सुशील मोदी, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को मिला स्थान

पटना। जीएसटी परिषद की 43 वीं बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद सुशील कुमार मोदी की जगह डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने ली। जीएसटी काउंसिल से उन्हें हटा दिया गया है। तारकिशोर प्रसाद को जीएसटी काउंसिल में स्थान दिया गया है। इससे पहले डिप्टी सीएम के पद से हटा दिया गया था। अब जीएसटी से भी उन्हें हटा दिया गया है।

गौरतलब है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जीएसटी के लिए बनी टीम में सुशील मोदी को जगह दी थी। सुशील मोदी को राज्यों की अधिकार प्राप्त समिति का अध्यक्ष बनाया था। जिसके बाद सुशील मोदी के नेतृत्व में ही जीएसटी कानून की ड्राफ्टिंग की गई। 2013 में जब नीतीश कुमार से गठबंधन टूटा तब सुशील मोदी ने जीएसटी काउंसिल की इम्पावर्ड कमेटी से इस्तीफा दे दिया था। 2017 में जब पूरे देश में जीएसटी लागू हुआ व नीतीश कुमार से बात बन गई तब सुशील मोदी की वापसी जीएसटी काउंसिल में हुई। उन्हें जीओएम का अध्यक्ष बनाया गया। जिसके बाद 2020 में हुई जीएसटी काउंसिल की 42वीं बैठक में सुशील मोदी शामिल हुए लेकिन 28 मई 2021 को हुई 43वीं बैठक से उन्हें हटा दिया गया। अब डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने उनकी जगह ले ली।

बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा में ये बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले डिप्टी सीएम पद से सुशील मोदी की विदाई हुई और अब जीएसटी काउंसिल से उन्हें अलग किया गया। सुशील मोदी को उपमुख्यमंत्री से हटाकर राज्यसभा सांसद बनाया गया। उस वक्त मीडिया में इस बात की चर्चा थी कि उन्हें केंद्र में मंत्री का पद दिया जाएगा लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। अब सुशील मोदी को उस जीएसटी से हटा दिया गया जिसकी उन्होंने ड्राफ्टिंग की थी।

About Post Author

You may have missed