October 30, 2025

रिपब्लिक-डे क्रिकेट कप टूर्नामेंट का आयोजन पटना की आरकेडीएम टीम ने की सारण के जगदंबा लायंस टीम को हराया

पटना। रिपब्लिक डे क्रिकेट कप 2023 का आयोजन छपरा सारण के जेo पीo यूनिवर्सिटी मैदान में किया  गया। इस मैच को सारथी सेना फाउंडेशन ने ऑर्गेनाइज़्ड किया। वही सारथी सेना फाउंडेशन के निदेशक/राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजन यादव नवीन ने इस मैच को अपने देख-रेख में आयोजित कराया.जिसमें राजधानी पटना के राधा कृष्णा द्वारिका मंदिर समिति की खिलाड़ी और छपरा सारण के जगदंबा लायंस के खिलाड़ियों के बीच एकदिवसीय मैच कराया गया। जहां जगदंबा लायंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लेकर 10 विकेट खो कर 14.2 ओवर में 118 बनाया। वही आरकेडीएम क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट खो कर 119 बना कर मैच जीत हासिल कर लिया। विजेता टीम के विशाल लेफ़्टी ने अपने आक्रामक बल्लेबाज़ी से 18 बॉल पर 42 रन बना कर अपने टीम को मज़बूत स्थिति में खड़ा कर दिया।वही विजेता टीम कप्तान रिशु सिन्हा ने भी बेहतर गेंदबाज़ी कर 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर विपक्षी टीम के 4 विकेट आसानी से चटका दिए। आरकेडीएम मास्टर ब्लास्टर के नाम से विख्यात ऑलराउंडर विक्रम राजा ने सुपर फ़ास्ट गेंदबाज़ी से 3 विकेट लेकर 15 बॉल पर 26 रन बना कर नाबाद होते हुए मैन ऑफ़ द मैच पर क़ब्ज़ा जमाया। इस मौके पर रंजन यादव नवीन ने सभी पक्ष-विपक्ष खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया। दोनों टीम के हौसला बुलंद करने के लिए पद्मश्री सुधा वर्गीस एवं अंशुल क्रिकेट एकेडमी के संस्थापक राहुल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

You may have missed