दाऊद इब्राहिम का शहाबुद्दीन कनेक्शन-बिहार के राजनीति में फिर आएगा उबाल,प्रेशर में राजद

पटना।अंतर्राष्ट्रीय डॉन दाऊद इब्राहिम के बिहार के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के कनेक्शन के चर्चे फिर आरंभ हो गए हैं।प्रदेश की राजनीति में राजद फिर से घिरता हुआ दिख रहा है।दरअसल कल जमशेदपुर में राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे को पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे को पनाह देने के आरोप में जेल भेज दिया है। अंतरराष्ट्रीय डॉन तथा भारत का दुश्मन नंबर वन समझा जाने वाला दाऊद इब्राहिम के खास गुर्गे अब्दुल माजिद कुट्टी को जमशेदपुर में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे मो इनाम अली ने जमशेदपुर में शरण दिया था। इनपुट के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।उसके मोबाइल का सीडीआर चेक किया जा रहा है। राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे के दाउद इब्राहिम के गुर्गे से कनेक्शन की खबर सामने आने के बाद बिहार प्रदेश कि राजनीति में भाजपा-जदयू फिर से राजद पर हमलावर हो जाएगी।राजद किस प्रकार से अपना डिफेंस करता है यह देखने वाली बात होगी।शहाबुद्दीन फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।कई मामलों में शहाबुद्दीन को सजा हो चुकी हैं।शहाबुद्दीन को सजा होने के बाद उनकी पत्नी हिना शहाब को राजद के द्वारा लगातार सिवान लोकसभा से बतौर उम्मीदवार खड़ा किया जाता रहा है। दाऊद इब्राहिम के गुर्गे को राजद के पूर्व सांसद के भतीजे के द्वारा शरण दिए जाने को भाजपा तथा जदयू के द्वारा बिहार में राजद को बैकफुट पर जाने के लिए मजबूत मुद्दे की तरह इस्तेमाल करने की अंदेशा जताई जा रही है। इसे लेकर बिहार में आरोप-प्रत्यारोप के दौर आरंभ होने वाला है।

About Post Author

You may have missed