October 29, 2025

दरभंगा में बड़ी वारदात,पूर्व सांसद कीर्ति आजाद के निजी सचिव को गोली मारी,हालत गंभीर

दरभंगा। बिहार प्रदेश के दरभंगा जिले से एक बड़े अपराधी को वारदात की खबर सामने आई है। दरभंगा में दुस्साहसी अपराधियों ने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी तथा दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद के निजी सचिव पर अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दी है।मामला दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।जहां पूर्व सांसद कीर्ति आजाद के निजी सचिव मिथिलेश चौधरी को बेख़ौफ़ अपराधियों ने गोली मार दी,नाजुक हालत में जख्मी मिथिलेश चौधरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कीर्ति आजाद के निजी सचिव मिथिलेश चौधरी को अज्ञात हमलावरों ने एनएच-57 स्थित दिल्ली मोड़ के निकट गाेली मार दी। उन्हें जल्दबाजी में  अल्लपट्टी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है। फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है।ना ही इस घटना में शामिल अपराधियों के बारे में किसी प्रकार की सूचना प्राप्त हो सकी है। पुलिस मामले के जांच में जुट गई है। मिथिलेश पूर्व सांसद के निकट रिश्तेदार भी बताया जाते हैं।कांग्रेस नेता कीर्ति झा आजाद के निजी  सचिव मिथिलेश चौधरी पर हुए इस जानलेवा हमले के बाद इलाके में भय तथा दहशत व्याप्त हो गया है।इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।वहीं मिथिलेश चौधरी की हालत नाजुक हैं। उनका इलाज दरभंगा के अल्लपट्टी स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस  मामले की अनुसंधान कर रही है पदाधिकारियों ने बताया कि जल्द ही घटना में शामिल अपराधी शिकंजे के पीछे होंगे।

You may have missed