सुपौल : बार बालाओं के डांस पर हथियार के साथ नाचने का वीडियो वायरल, फायरिंग करता दिखा एक युवक
सुपौल। बिहार में इन दिनों स्टेज शो पर हर्ष फायरिंग और हथियार लहराने की परंपरा आम हो गई है। जानकारी के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि जब से प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनी है तब से इस प्रकार की घटनाओं में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में नया मामला बिहार के सुपौल जिले से सामने आया है। बताया जा रहा है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर सुपौल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में यह साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे आर्केस्ट्रा डांस पर बार बालाओं के साथ जमकर पिस्टल की नोक पर ठुमके लगाए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बीते 11 सितंबर का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है जब त्रिवेणीगंज में अनंत पूजा के मौके पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक बार बाला अश्लील गानों पर डांस करते हुए दोनों हाथों में पिस्टल लेकर लहरा रही है। इसी दौरान मंच पर मौजूद एक युवक पिस्टल से फायरिंग करता दिख रहा है। फायरिंग के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, किसी को भी गोली लग सकती थी। खुलेआम सैकड़ों लोगों के बीच पिस्टल का लहराना और फायरिंग की घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है।

