November 14, 2025

PATNA : दलितों पर अत्याचार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी : लोजपा रामविलास 

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश में दलितों के साथ बर्बरतापूर्ण कृत्य को हमारी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। आए दिन प्रदेश भर में निरंतर दलितों को निशाना बनाया जा रहा है और सरकार चुप्पी साधे हुई है। जो बेहद अफसोस जनक है। हाल के दिनों में समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत एक पंचायत के दौरान गांव के दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार करते हुए। उनसे थूक चटवाने का मामला सामने आया है। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मौजूदा सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी लगातार न्याय के साथ विकास की बात करते हैं। जबकि इनके कार्यकाल में निरंतरता में दलितों के साथ तरह-तरह के बर्बरतापूर्ण अत्याचार की घटना घट रही है और प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। जो बेहद अफसोस जनक है।

वही इस मामले को बीते लगभग 4 दिन हो गए। वही उसके बावजूद अब तक इस मामले को अंजाम देने वाले किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। जो सरकार के दलितों के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया और उदासीनता को दर्शाता है। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास इस अमानवीय घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है और सरकार से इस मामले में सलिप्त सभी आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी कर कठोर से कठोर दंड सुनिश्चित करने और इस मामले में हुए पीड़ित परिवार के साथ अमानवीय व्यवहार के लिए उचित न्याय की मांग करती है।

You may have missed