दलितों के बस्ती पहुंचे पप्पू यादव,गर्म रोटी के साथ खुद सब्जी उठाकर लगे खाने,देखकर लोग रह गए अवाक

फुलवारीशरीफ।(अजित कुमार)जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सोमवार की देर शाम अचानक परसा बाजार के सिमरा व सुईथा के दलित बस्ती में पहुँच गये। दलित बस्ती में पूर्व सांसद पप्पू यादव को देख दलित समाज के लोगों ने उन्हें घेर लिया और अपनी समस्याओं की झड़ी लगा दी। किसी ने जमीन तो किसी ने कमान तो किसी ने रोजगार की समस्या बतायी। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सब दलित परिवार के लोगों की बातो को ध्यान से सुना और जल्द ही समाधान का भरोषा भी दिलाया।पप्पू यादव दलित बस्ती में काफी देर टेक तक रुके और गरीबों गरीब परिवार के घर बनाई गई रोटी और सब्जी को ग्रहण किया । पूर्व सांसद पप्पू यादव सीधे सिमरा दलित बस्ती में दलित सुधीर रविदास के घर में दाखिल हुए और मिटटी के चूल्हे पर पकाई जा रही गरमा गर्म रोटी को अपने हाथो सेंकने के बाद उठाकर उसमे सब्जी लेकर खाने लगे।चुल्हा पर रोटी पकाने में लगी सुधीर रविदास की पत्नी अचानक अपने सामने पूर्व सांसद पप्पू यादव को देख अवाक रह गयी और आदर के साथ बैठने को कहा लेकीन पूर्व सांसद खड़े खड़े ही गर्म रोटी को फूंक फूंक कर खाने लगे। इसी बीच किसी ने उन्हें सब्जी लाकर दिया तो पप्पू ने पूछा की क्या सब्जी बनाये हो तो बताया गया की आलू और गोभी की सब्जी है।मौके पर मौजूद सुमित रविदास ने बताया की पप्पू यादव को दलित बस्ती में आने की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि गरीब और दलित के बीच नेता जाने से कतराते क्यों है ,क्या यह समाज के अंग नहीं है अगर इन्हें हम प्यार और अपनापन का एहसास कराएं तो इससे देश का बेहतर निर्माण हो सकता है | गरीबों का खाना खाने और उनके साथ उठने बैठने से इन्हें हौसला मिलता है और इनको भी आगे समाज में बढ़ने की प्रेरणा मिलता है।

About Post Author

You may have missed