चिराग पासवान के आह्वान पर दलित मतदाताओं ने दिया भाजपा को भरपूर समर्थन : लोजपा (रामविलास)

पटना। लोजपा (राविलास) ने मोकामा व गोपालगंज विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा का साथ देने के लिए दलित मतदाताओं का आभार जताया है। वही पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कहा कि लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमुई से सांसद चिराग पासवान ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार व रोड शो करके भाजपा को वोट देने का आह्वान किया था। जिसका असर दिखा कि इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में दलित समाज के मतदाता लाइन लगाकर मतदान करते दिखे और कुछ मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान का दावा भी किया। वही भट्ट ने कहा कि मोकामा के पूर्व विधायक व रालोजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह का यह कहना कि चिराग पासवान राष्ट्रीय स्तर पर दलितों के सबसे बड़े नेता है। इससे चिराग पासवान की राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्यता दिखती है। वही आगे भट्ट ने कहा कि इस चुनाव में चिराग पासवान का नारा बिहार फस्ट, बिहारी फस्ट का भी असर दिखा और युवा वर्ग भाजपा के पक्ष में खुलकर सामने आये। वही भट्ट ने कहा कि चिराग पासवान पीएम मोदी के विकास उन्मुख सोच से प्रभावित होकर ही भाजपा के पक्ष में प्रचार किये और महागठबंधन सरकार की खिलाफत की जिसे जनता ने भी स्वीकार किया। वही भट्ट ने दावा किया है कि दोनों सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।

About Post Author

You may have missed