दहशत में है गोपालगंज,सुलग रहा है अंडरवर्ल्ड,कुख्यात मुकुल राय है फरार,पुलिस ने कमान संभाला

गोपालगंज।रूपनचक सामूहिक हत्याकांड के बाद राज्य के मानचित्र में सबसे अधिक चर्चित हुए गोपालगंज जिले में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए गोपालगंज पुलिस सक्रिय हो गई है।कल सतीश पांडे गुट के खासम खास माने जाने वाले शंभू मिश्रा हत्याकांड के अभियुक्त उमेश शाही को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।मगर इस मामले में वांछित कुख्यात अपराधी मुकुल राय अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर है।विदित हो कि मुकुल राय 90 के दशक का बाहुबली रहा है।कभी गोपालगंज के कटैया,मीरगंज, भोरे आदि प्रमुख क्षेत्रों में मुकुल राय गिरोह की तूती बोलती थी। हालांकि अभी भी कायम है।जानकारों की माने तो गोपालगंज में अंडरवर्ल्ड का समीकरण सतीश पांडे बनाम मुकुल राय के रूप में बदल गया है।कभी कटैया विधानसभा क्षेत्र,जो आज कुचायकोट के नाम से जाना जाता है,वहां मुकुल राय के परिजनों का दबदबा हुआ करता था। उनकी मामी किरण राय वर्ष 2000 से 2005 तक कटैया के विधायक थी। जिन्हें 2005 के विधानसभा में बाहुबली सतीश पांडे के भाई अमरेंद्र पांडे पप्पू पांडे ने चुनाव में हराया था।फिलहाल मुकुल राय की बढ़ती सक्रियता नए गोपालगंज पुलिस को परेशान कर रखा है।मुकुल राय का अंडरवर्ल्ड में मजबूत पहचान स्थापित है।

उल्लेखनीय है की गत 9 मई को अपराधियों ने जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के बड़े भाई सतीश पांडेय के करीबी शंभू मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले में चश्मदीद अतुल उपाध्याय के बयान पर उचकागांव थाने की पुलिस ने 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी। इस कांड को लेकर गोपालगंज एसपी मनोज तिवारी के निर्देश पर,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था।पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। लेकिन आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये थे तथा अपना ठिकाना बदल रहे थे।

इसी बीच शंभू मिश्रा हत्याकांड से जुड़े हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी उमेश शाही पिता मैनेजर शाही को जिले के मीरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मीरगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु और थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी भी इस मामले में नामजद पांच अभियुक्त में मुकुल राय, मनु तिवारी,अजीत राय, नगेंद्र यादव, सोनू यादव, की तलाश मे पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

You may have missed