PATNA : शास्त्रीनगर में पुराने सिक्कों के बदले 85 लाख का झांसा देकर वृद्ध से साइबर ठगी, खाते से उडाए 1.5 लाख रुपये

पटना। बिहार में साइबर अपराधियों की करतूतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों पुलिस के शिकंजे के बावजूद सूबे में कई साइबर ठगों के गैंग सक्रिय हैं। 23 सितंबर को पटना के शास्त्री नगर थाने में बुजुर्ग ने साइबर अपराध का मामला दर्ज कराया है। पुराने सिक्कों के बदले 85 लाख रुपए देने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक 75 वर्षीय वृद्ध को चूना लगा दिया। पूर्वी पटेलनगर के रहने वाले सीताराम सिंह के खाते से अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपयेर गायब कर दिए। बुजुर्ग ने बताया कि साइबर अपराधियों ने लगभग महीने भर पहले कॉल किया। उन्होंने सबसे पहले उनसे पुराने सिक्कों के बारे में पूछा। सीताराम ने कहा कि उनके पास पुराने सिक्के हैं। यह सुनकर साइबर अपराधियों ने पुराने सिक्कों की तस्वीर उन्हें भेजने को कहा। वाट्सएप पर तस्वीर देखने के बाद उन्हें पुराने सिक्कों के बदले 85 लाख रुपए देने का झांसा दिया गया। साइबर अपराधियों ने वृद्ध से क्वाइन हब में रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर पहले 23 हजार 350 रुपए की ठगी की। सिक्कों के बदले रुपए देने की बात कहने वाले ने खुद का नाम राम मेधवाल बताया। सीताराम ने पुराने सिक्कों की तस्वीर वाट्सएप पर भेजी। यह देख साइबर ठगों ने कहा कि इन सिक्कों की कीमत 85 लाख रुपए हैं। साइबर ठग ने वृद्ध को क्वाइन हब में रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर कई किश्तों में पैसे की मांग की। वही बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने बुजुर्ग के खाते से लगभग डेढ़ लाख से अधिक रूपये भी निकाल लिए हैं। ओटीपी के जरिए ठगी की आशंका जताई जा रही है। मामला दर्ज कर पुलिस सबूतों को खंगाल रही है।

About Post Author

You may have missed