जहानाबाद में जनशताब्दी से कटकर दो लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में जनशताब्दी से कटकर दो लोगों की मौत हो जबकि एक की हालत गंभीर है। पटना-गया रेलखंड के कोर्ट स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका पैर कट जाने की बात बताई जा रही है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी हालत गंभीर बतायी जाती है। मरने वाले से दोनों मजदूर थे। हादसे के बाद कोर्ट स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। हालांकि बड़ी घटना होने से बच गयी। जिस समय जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी उस समय काफी संख्या में यात्री पैसेंजर ट्रेन से उतरकर ट्रैक पार कर रहे थे। लेकिन संयोग रहा कि तीन ही यात्री ट्रेन की चपेट में आए। मृतकों में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के महेवा गांव निवासी रबिन दास और बेलाविर्रा गांव निवासी गांधी प्रसाद यादव बताए जाते हैं। वहीं घायल विष्णु देव भी बेला विर्रा गांव के रहने वाले बताए जाते हैं। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सात बजकर 8 मिनट पर गया- पटना मेमू एक्सप्रेस स्पेशल 03264 डाउन पैसेंजर से सभी मजदूर जहानाबाद कोर्ट स्टेशन पर उतर कर बाजार की ओर जाने के लिए रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे थे। उसी समय जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अप लाइन से गुज रही थी। इस दौरान तीन लोग जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन की रफ्तार तेज रहने और कुहासे के कारण लोगों को ट्रैक पर ट्रेन आने का पता नहीं चल सका। जिसके कारण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि गया की ओर से बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन मखदुमपुर व टेहटा स्टेशन से मजदूरी करने के लिए जहानाबाद आते थे। गया से पैसेंजर ट्रेन के आने और अप लाइन से जनशताब्दी ट्रेन के गुजरने का समय लगभग बराबर है। पैसेंजर ट्रेन एक नंबर प्लेटफॉर्म पर लगती है। वहीं बाजार में आने के लिए लोग ट्रैक से होकर दो नंबर प्लेट फॉर्म की ओर आते हैं। जिसके कारण हादसे की आशंका बनी रहती है।

About Post Author

You may have missed