January 24, 2025

करंट से मौत मामले में यूडी केस दर्ज

पटना सिटी। मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के दीपनगर के सरस्वती विहार कॉलोनी में सोमवार की रात बिजली के पोल में लगे बॉक्स के संपर्क में लोहे का गेट आने से 8-10 मजदूर को करंट लग गया। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मेहंदीगंज थाना के थानेदार रामा शंकर प्रसाद ने बताया कि मृतक की पहचान 45 वर्ष के राम नारायण पंडित के रूप में हुई, जो मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसकेशव का नालंदा मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पारिवारिक सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने के लिए एसडीओ से संपर्क साधा गया। फिलहाल अपराह्न तक मृतक के परिवार को मुआवजा की राशि नहीं मिल पाई थी। घटना के बारे में बताया गया कि जितेंद्र कुमार का कारखाना दीपनगर के सरस्वती विहार कॉलोनी में है। लोहे का फ्रेम और फाइबर मिला सांचा वह सजावट के लिए ले जाया करता था। सोमवार की रात भी आठ-दस की संख्या में रहे मजदूर दो गेट को ट्रक पर लोड कर चुके थे। तीसरा गेट को लेकर जाने के क्रम में बिजली के पोल पर टेबल के नीचे रहे बॉक्स के संपर्क में आ गया। नीचे रोड पर गड्ढा होने और पानी जमा होने के कारण करंट लोहे के गेट से होता हुआ लोगों को लगा। इससे लोग घायल हो गए। वही राम नारायण पंडित गिर गया और छटपटाने लगा। उसे ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में मेहंदीगंज थाना में यूडी के

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed