October 30, 2025

कंरट लगने से एक युवक की मौत, एक घायल पीएचसी में हंगामा

   अमृतवर्षा पटनाः फतुहा .थाना क्षेत्र के  गोविंपुरपुर  पुनपुन पुल के पास  करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी है.वही एक युवक घायल हो गया जो खतरें से बाहर बताया जाता है.जानकारी के अनुसार  फतुहा थाना क्षेत्र के नोहटा गांव  निवासी स्वः मुकेश कुमार के  पुत्र  सोनूउर्फ  चुनु कुमार  (18 बर्ष) अपने मित्र रंजीत के साथ गांव के ही एक युवक की मौत पर उसके अंतिम संस्कार में गोविंपुर पुनपुन नदी किनारे से पानी में धुसकर  समसपुर स्थित समशान घाट जा रहा था तभी पानी मे गिरे विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ जाने से दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये दोनो को आनन -फानन मे ईलाईज के लिए फतुहा पीएचसी ले  जाया गया.लेकिन चिकत्सकों ने  सोनू  उर्फ चुनु को मृत धोषित कर दिया.  जबकी रंजीत  घायल हो गया जो खतरें से बाहर बताया जाता है.  वही परिजनों ने ईलाज में देरी का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा किया.बाद में लोगों के समझाने पर शांत हुए।

You may have missed