September 17, 2025

जमुई में पिकअप वैन ने साइकिल सवार बुजुर्ग को कुचला….मौत, काम से घर लौटने के दौरान हादसा

जमुई। बिहार के जमुई से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ़्तार पिकअप वैन ने साइकिल सवार बुजुर्ग को कुचल दिया है। वही यह दर्दनाक हादसा जिलें के खैरा थाना क्षेत्र के बालुका बाथन के पास की है। मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। वही इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना खैरा थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही मृतक की पहचान रायपुरा पंचायत के पकरी गांव निवासी शंभू साव 55 वर्ष पिता जगमोहन साव के रूप में हुई है। शुंभ साव किसी काम से खैरा बाजार अपनी साइकिल से गए थे। काम खत्म होने के बाद वह साइकिल से घर लौट रहे थे तभी बलुका बथान के पास खैरा की ओर से आ रही पिकअप वैन रौंदते हुए फरार हो गई। शंभू साव की मौत घटनास्थल पर हो गई। वही इधर, शंभू साव की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक शंभू साव साइकिल से घूम-घूमकर कपड़ा बेचा करता था। उसके दो बेटे और दो बेटी है। शंभू साव की मौत के बाद पत्नी गीता देवी का हल बेहाल है। वही इस घटना के बारे में सरपंच मिथिलेश साव ने बताया कि पिकअप वाहन की चपेट में आने से शंभू की मौत हो गई है। वह रोज की तरह अपना काम करके घर लौट रहे थे।

You may have missed