September 13, 2025

अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के समर्थक ‘मेड इन चेकोस्लोवाकिया’ राइफल के साथ गिरफ्तार

बाढ़। पटना पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। माघी पूर्णिमा में बाहर से आए वाहनों से गुलाबबाग के पास रंगदारी वसूल रहे दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो राइफल और 25 गोलियां बरामद की है। बरामद हथियारों में से एक राइफल मेड इन चेकोस्लोवाकिया की है।

अत्याधुनिक विदेशी राइफल को चमका कर आम लोगों को डराया जा रहा था। जबकि हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन करना पूरी तरह गैरकानूनी है। गिरफ्तार लोगों में देवानंद यादव और श्याम नाथ राय शामिल है। देवानंद यादव सीआरपीएफ के 11वीं बटालियन का भगोड़ा जवान है। वहीं दोनों शराब के नशे में भी थे। गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुद को लल्लू मुखिया का समर्थक बताया है। इस बाबत लल्लू मुखिया से भी देर रात पूछताछ की गई है। बरामद हथियारों के आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं किए जाने पर दोनों हथियारों को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बता दें सोमवार को पटना पुलिस ने नागा सिंह के करीबी को मोकामा से गिरफ्तार किया था, जो विगत कुछ दिनों पूर्व फतुहा में एक व्यवसाई की हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त था।

2 thoughts on “अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के समर्थक ‘मेड इन चेकोस्लोवाकिया’ राइफल के साथ गिरफ्तार

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed