PATNA : फुलवारी में फल विक्रेता को अपराधियों ने चाकू गोदकर मौत के घाट उतारा, एक फल विक्रेता हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ
फुलवारीशरीफ,अजीत। फुलवारी थाने के नौहसा गांव में बुधवार की रात साढे आठ बजे के करीब एक मोटर साइकिल सवार दो अपराधियों ने फल विक्रता को पेट में चाकू गोद कर हत्या कर दिया और फरार हो गये। खून से लथपथ फल विक्रता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहूंची और शव को उठा कर एम्स पोस्टमार्टम के लिए ले गई। मरने वाले की पहचान 24 वर्षीय संतोष चौधरी के रूप में हुयी है। वह नौहसा में किराये के मकान में रहता था और थाना मोड पर ठेला लगाकर फल बेचता था। वह परिवार के साथ नौहसा लालू बाबु के मकान में किराये में रहता था। फल बेच कर वह बुधवार को नौहसा मोड से पैदल घर जा रहा था। घर जाने के दौरान एक मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने गांव के एक मैरेज हाल के पास रोका और चाकू से उसके पेट में कई हमला कर दिया। वह चाकू की वर से गंभीर रूप से जख्मी खून से लथपथ हो गया और वहीं पर दम तोड़ दिया। घटना के कारण स्थानीय लोगों पर अफरा तफरी मच गयी।

वही, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहूंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया। हत्या की सूचना मिलते ही पत्नी घटनास्थल पर पहूंची और रोने लगी। पत्नी बेसुध होने के कारण कुछ कह नहीं पा रही है। थाना पुलिस मृतक की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस घटना स्थल से लेकर नौहसा मोड तक सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। मगर अंधेरा होने कारण तस्वीर साफ नहीं आई है। थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस इस मामले में शक के आधार पर थाना के नजदीक ही फल बेचने वाले मोहम्मद सद्दाम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद फुलवारी शरीफ थाना पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि संतोष चौधरी पिछले 10 साल से फुलवारी के 9 साल में पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ रह रहा था वही उसके पिता कृष्णा चौधरी मां और तीन छोटे छोटे भाई बड़ी खगोल में रहते हैं।

