PATNA : फतुहा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर

पटना। राजधानी पटना के फतुहा में शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पुलिस इस मामले से काफी देर तक अनभिज्ञ बनी रही। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी है। थाने की ओर से घटना की पूरी जानकारी मांगी गई है। सूचना मिलने के काफी देर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फतुहा स्टेशन रोड के नजदीक करौटा निवासी मोहम्मद चांद 19 वर्ष बैठा था। तभी बाइक से आए दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोली मोहम्मद चांद के कंधे में लगी। वह घायल हो गया। घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए बाइक से वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में लोगों ने घायल मोहम्मद चांद को इलाज के लिए फतुहा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गई है। इसके अलावा पुलिस आसपास के दुकानदारों से भी मामले की गहराई से पूछताछ कर रही है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग का मामला भी होने की बात बता रहे हैं।

You may have missed