समस्तीपुर में अपराधियों ने बस ड्राइवर को मारी गोली, चालकों का किया हंगामा

समस्तीपुर। बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से करोड़ों की लूट के बाद अब समस्तीपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहां यात्री से भरी बस के चालक को अपराधियों ने गोली मार दी। यह घटना ताजपुर थाना के मोतीपुर सब्जी मंडी की है। अपराधियों ने यात्री से भरी बस के चालक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बताया जा रहा है कि 3 बाइक सवार ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। बस में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई। हालांकि अपराधियों ने चालक के अलावे किसी और को गोली नहीं मारी। घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

चालक को गोली मारने की घटना के बाद बस चालकों में काफी आक्रोश है। आक्रोशित चालकों ने मोतीपुर सब्जी मंडी के निकट एनएच 28 पर सड़क को जाम कर जमकर हंगामा मचाया। विरोध प्रदर्शन कर रहे बस चालकों का कहना है कि दिनदहाड़े जिस तरह से अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया गया, इससे बस चालकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। साथ ही चालकों ने जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस घटना को लेकर बस के संचालक सुनील राय का कहना है कि मुजफ्फरपुर के बस संचालकों के द्वारा उनसे रंगदारी मांगी जा रही थी और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी जा रही थी। इसी रंगदारी की मांग के बाद आज इस घटना को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि यात्रियों को लेकर एक बस समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर जा रही थी। इसी दौरान बस को दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने पहले ओवरटेक करके रोका फिर उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

About Post Author

You may have missed