मधेपुरा में अपरधियों ने जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव की गोली मारकर की हत्या, इलाके में मची सनसनी

मृतक प्रदीप कुमार साह की फाइल फोटो

मधेपुरा। मधेपुरा में JDU नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह वह अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी बाइक सवार 3 अपराधी आए और सिर में गोली मार दी। गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथीऔन्धा में दिनदहाड़े मर्डर से इलाके में सनसनी मच गई है। आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगा। गुस्साए व्यवसायियों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाने की कोशिश में जुट गई। गुस्साए लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। करीब 4 घंटे तक लाश सड़क पर ही पड़ी रही। मृतक की पहचान हथीऔन्धा गांव निवासी प्रदीप कुमार साह (50) के रूप में हुई है। वे JDU के पूर्व प्रदेश महासचिव (अति पिछड़ा प्रकोष्ठ) थे। वही घटना के बाद पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

इस संबध में SP राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी को घटना स्थल पर भेजा गया है। पुलिस अपराधियों की पहचान में लगी है। अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। SP ने लोगों से शांति बनाते हुए पुलिस को जांच में सहयोग करने की भी मांग की। बताया जा रहा है कि प्रदीप शाह का घर बिहारीगंज बाजार स्थित भातु साह स्कूल के पास भी है। शुक्रवार की सुबह वह अपने इसी घर पर दरवाजे के आगे खड़े थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और नजदीक से आकर प्रदीप साह के सिर में गोली मार दी। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते अपराधी बाइक से फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद जदयू और भाजपा के कई कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित होकर नारेबाजी भी करने लगा।

You may have missed