PATNA : 10 लाख की रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने घर चढ़कर की 30 राउंड फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

भोला चौधरी की तस्वीर

बिहटा (अजीत)। बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और शायद यही कारण है एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से आ रही है जहां बीती रात रंगदारी को लेकर अपराधियों ने एक के घर पर गोलीबारी की। इस घटना से बाद से परिवार के लोग काफी दहशत में आ गये। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव में भोला चौधरी से बदमाशों ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और रूपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। भोला चौधरी बिहटा के परेव के रहने वाले हैं। ट्रांसपोर्ट का धंधा करने के साथ-साथ भोला चौधरी बालू का भी कारोबार करते हैं। उनके मोबाइल पर अपराधियों ने कॉल किया था और दस लाख रुपये रंगदारी के तौर पर मांगे थे। फोन पर बदमाशों ने धमकी भी दी थी कि यदि इसके बारे में पुलिस को बताए या केस करोगे तो अंजाम बहुत ही बुरा होगा। बदमाशों के धमकी भरे कॉल के बाद जब भोला चौधरी ने पैसे देने से इनकार कर दिया तब दो बाइक सवार आधा दर्जन बदमाश हथियार से लैंस होकर उनके घर पर पहुंचे गये। फिर घर पर चढ़कर फायरिंग करने लगे।

घटना की जानकारी देते SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों

अपराधियों ने इस दौरान करीब 30 राउंड फायरिंग की। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब तक गांव वाले कुछ समझ पाते तब तक बदमाश गोलीबारी करते हुए मौके से फरार हो गये। गोलीबारी की इस घटना से भोला चौधरी और उनका पूरा परिवार काफी दहशत में है। पीड़ित भोला चौधरी ने बिहटा थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना की पुष्टि करते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि रंगदारी को लेकर गोलीबारी की घटना की गई है। हालांकि इस गोलीबारी में किसी की हताहत की सूचना नहीं है। घटनास्थल से खोखा भी बरामद की गई है। अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

About Post Author

You may have missed