October 28, 2025

गया में विदेशी महिला से अपराधियों ने दो लाख लूटे, दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम

गया। भगवान बुद्ध की नगरी गया में दिनदहाड़े विदेशी महिला से 2 लाख की लूट का मामला सामने आया है। जब मंदिर के पास घात लगाए लुटेरों ने 2 लाख की लूट को अंजाम दे डाला। और फिर फरार हो गए। बदमाशों की संख्या 3 बताई जा रही है। जिसमें एक लुटरे को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया है। जबकि तीन आरोपी फरार हो गए है। अभी तक लूटे गए 2 लाख कैश की बरामदगी नहीं हो पाई है। जापानी महिला गया एयरपोर्ट जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान घात लगाए लुटेरों ने पैसे से भरा बैग छीन लिया और फिर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो, एक आरोपी को पुलिस ने दौड़ाकर धर दबोचा। लेकिन तीन लुटेरे भागने में कामयाब हो गए। घात लगाए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। जिस जापानी महिला के साथ लूट को अंजाम दिया गया। उसने बोधगया के एक युवक से शादी की है। और गया एयरपोर्ट के लिए जा रही थी। इसी दौरान वर्मा मंदिर के पास महिला के साथ लूट हो गई। फिलहाल इस मामले की जांच में स्थानीय पुलिस जुट गई है। और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। सरेआम लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

You may have missed