January 22, 2025

पटना सिटी में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर 7 लाख रुपए लूटे, खून से लथपथ इलाज कराने अस्पताल पहुंचा पीड़ित

पटना। पटना सिटी में दो बाइक सवार बदमाशों ने बुलेट सवार शख्स को हाथ में गोली मारकर 7 लाख रुपए लूट लिए। घायल का नाम दीपक है। उसने बताया कि अपराधियों ने कहा कि पैसे से भरा बैग दो वरना भेजा खोल देंगे। वारदात बाईपास थाना इलाके के एनएच 30 की है। गोली लगने के बाद खून से लथपथ दीपक हाथ में गमछा बांधकर दोस्त के साथ इलाज कराने एनएमसीएच पहुंचा। वो प्राइवेट कंपनियों के लिए मनी कलेक्शन का काम करता है।घायल दीपक ने बताया कि मेरी बुलेट जैसे ही महिंद्रा शोरूम के पास पहुंची। रोड के दोनों साइड घात लगाए दो बाइक सवार छह अपराधियों में से दो ने पिस्टल निकालकर मेरी बाइक रोकने का इशारा किया। दीपक ने भागने की कोशिश की तो दूसरी बाइक पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक लिया और बंदूक सटाकर पैसे मांगने लगे। घायल ने कहा कि बदमाशों ने कहा कि पैसे दो नहीं तो भेजा खोल देंगे। एक बदमाश ने पीछे से पिस्टल सटा दी। दीपक ने देरी की तो फायरिंग कर दी। गोली दीपक के कंधे पर लगी। इसके बाद रुपए भरा बैग लेकर रास्ते में एक राउंड फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। घटना के बाद खून से लथपथ दीपक कुछ देर तक बीच सड़क पर गिरा रहा। स्थानीय लोगों ने उसे सड़क से हटाकर साइड किया। फिर वो अपने दोस्त के साथ घायल हालत में ही बाइक से एनएमसीएच इलाज कराने के लिए पहुंचा। डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं बाईपास सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने कहा दीपक पैसा कलेक्शन करने के बाद वापस कुम्हरार की ओर अपनी बुलेट से लौट रहे थे। महिंद्रा शोरूम लिंक रोड के पास वारदात हुई है। दीपक के दाहिने बांध के ऊपर लगी है। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed