September 18, 2025

मधुबनी में अपराधियों ने की ज्वेलरी शॉप में लाखों की लूट, दुकान की हालत देख बेहोश हुआ मालिक

मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिला से सुबह-सुबह लूट की बड़ी घटना घटी है। ज्वेलरी शॉप से 20 लाख से अधिक की चोरी हो गई है। स्वर्ण व्यवसायी जब दुकान का शटर खुला देखा तो वह बेहोश हो गया। यह पूरा मामला राजनगर प्रखंड क्षेत्र के रामपट्टी बाजार का है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह 4 बजे रामपट्टी बाजार के उदय ज्वेलर्स एवं चाहत ब्यूटी पार्लर में चोरों ने 20 लाख से अधिक की चोरी की। इसकी जानकारी स्वर्ण व्यवसायी मुकेश ठाकुर ने राजनगर थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और आवेदन मिलने के साथ ही जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

वही जब सुबह होने पर जब आसपास के लोगों ने देखा कि ज्वेलरी शॉप का शटर आधे खुला हुआ है, तो लोगों ने इसकी सूचना दुकान के मालिक मुकेश ठाकुर को दी। इसकी खबर मिलते ही मुकेश ठाकुर भागकर अपने दुकान पहुंचे और जब शटर खोल कर देखा तो वहीं चक्कर खाकर गिर पड़े। दुकान के मालिक मुकेश ठाकुर को जब होश आया तो उन्होंने बताया कि मेरे शॉप से करीब 20 लाख से अधिक के सोने-चांदी अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना राजनगर थाना को दे दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

You may have missed