पटना में अपराधी बेखौफ : मोबाइल छिनतई का विरोध करने पर छात्र को मारी गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पटना। बिहार में अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे है। एक घटना का पुलिस हल भी नहीं कर पाती है की अपराधी दुसरी वारदात को अंजाम दे देते है। इस कड़ी में आज पटना सिटी में अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक परीक्षार्थी पंकज कुमार को गोली मार दी। वही गोली लगने के बाद परीक्षार्थी घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। वही इस वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वही इस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना बहादुरपुर थाने को दी। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल परीक्षार्थी को इलाज के लिए NMCH में भर्ती करवाया। वही घायल परीक्षार्थी की पहचान औरंगाबाद निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है। वही इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि औरंगाबाद निवासी पंकज कुमार पटना में इग्नू का परीक्षा देने मंगलवार को पटना पहुंचा था। मिली जानकरी के अनुसार, जख्मी पंकज कुमार बहादुरपुर के बकरी मंडी के नजदीक सड़क के किनारे जा रहे थे। इसी क्रम में मोटरसाइकिल से आए दो अपराधियों ने उनका मोबाइल छीनना शुरु कर दिया। बताया जा रहा है कि अपराधियों के इस करतूत का पंकज कुमार ने विरोध कर दिया। इससे गुस्साए अपराधियों ने पंकज कुमार पर गोली चला दी। गोली पंकज कुमार के पैर में लगी और वह घायल हो गये। इसी बीच मौका का फायदा उठाकर अपराधी पंकज कुमार का मोबाइल लेकर फरार हो गए। वही इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने बहादुरपुर थाने को दी। वही इस घटना की पुष्टि करते हुए बहादुरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घायल छात्र को इलाज के लिए NMCH में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरा को पुलिस खंगालने में जुट गई है।


