PATNA : सब्जीबाग के ड्राई फ्रूटस दुकानदार का खाता साइबर अपराधियों ने किया साफ़, पिन पूछकर उड़ाए 30 हजार
पटना। राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सब्जीबाग के ड्राई फ्रूटस दुकानदार प्रमोद भवन सिंह ठगी के शिकार हो गए। सेना का जवान बताकर ठग ने दुकानदार के पेटीएम का पिन कोड पूछा। बाद में उनके खाते से 30 हजार रुपये उड़ा दिए। इस मामले में पीड़ित की ओर से पीरबहोर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित के मुताबिक सेना का जवान बताकर ठग ने ड्राई फ्रूट्स का ऑर्डर किया और कहा कि अपने स्टाफ से ड्राई फ्रूटस मेरे पास भिजवा दीजिए। पैसा वहीं दे दूंगा। सेना का जवान समझकर दुकानदार ने ड्राई फ्रूटस का पैकेट अपने कर्मी से दानापुर भेजा। इसके बाद शातिर ने अपना पेटीएम नंबर दुकानदार से साझा किया।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जैसे ही उसने अपना पेटीएम खोला उस पर 10 हजार रुपया आया हुआ दिखा। इसी बीच शातिर ने उससे पेटीएम का पिन पूछ लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता शातिर ने उसके खाते से 30 हजार रुपए की निकासी कर ली। पीरबहोर थाना प्रभारी सबीह उल हक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

