गया : नक्सलियों के खतरनाक इरादे को सुरक्षाबलों ने किया विफल, 150 IED समेत कई विस्फोटक जब्त

गया। बिहार के गया में नक्सलियों के खतरनाक इरादे को सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया है। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजानवा पहाड़ी इलाके से बड़ी संख्या में विस्फोटक बरामद किए हैं। इस दौरान 150 की संख्या में आईईडी, जनरेटर, एचपी लेजर प्रिंटर, स्टेबलाइजर पेट्रोल और खाद्य सामग्री जब्त की गई। जब्त आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया है। बताया जा रहा हैं की गया-औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती गया के छकरबंधा और मदनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ और जंगल वाले इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान कई जगहों पर श्रृंखलाबद्ध आईईडी मिले। एसएफएस को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी को नियोजित तरीके से रखा गया था। नक्सलियों के ठिकाने से काफी संख्या में विस्फोटक बरामद किए गए है।

इस कार्रवाई में 150 आईईडी के साथ 1 जेनरेटर, 1 प्रिंटर कैनन, 10 नग कैट्रिज, 1 बड़ा आकार का स्टेपलर, 2 विस्तार बोर्ड, 50 मीटर फ्लेक्सी वायर, 2 लीटर पेट्रोल समेत कई किलो ग्राम खाद्य सामग्री भी मिले हैं। वही हालिया दिनों में नक्सलियों का गया और औरंगाबाद के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित इलाके में प्रभाव कम हुआ है, जिसे देखते हुए प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी फिर से अपना वर्चस्व कायम करने के फिराक में हैं। जिसके लिए वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते हैं।

About Post Author

You may have missed