खगड़िया में छापेमारी करने गई पुलिस पर अपराधियों का हमला, मुठभेड़ में दारोगा को लगी गोली

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिलें में छापेमारी करने गई पुलिस टीम के साथ अपराधियों मुठभेड़ में एक दारोगा को गोली लग गई है जबकि एक कुख्यात अपराधी भी गोली लगने से घायल हो गया है। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना अलौली थाना क्षेत्र के सतघट्टा गांव की है। बदमाशों द्वारा गोलीबारी की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें पीएसआई को गोली लग गई। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी शगुन यादव के पास से दो पिस्टल और कई राउंड गोली बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ अपराधी रौन चौक पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर रहे हैं।

वही जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची अपराधी भागने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें गोली लगने से पीएसआई राजीव कुमार के पैर में गोली लग गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुख्यात अपराधी शगुन को भी गोली लग गई। इस दौरान शगुन यादव के दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कुख्यात शगुन यादव को गिरफ्तार कर लिया। घायल दारोगा और गिरफ्तार अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दारोगा को गोली लगने की सूचना के बाद जिला पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल दारोगा से मुलाकात की। डॉक्टरों ने दारोगा राजीव कुमार को खतरे से बाहर बताया है। पुलिस की मानें तो गिरफ्तार शगुन यादव हत्या और लूट के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

About Post Author

You may have missed