छपरा में अपराधी बेलगाम : ट्रेन पकड़ने जा रहे 2 भइयों को बदमाशों ने मारी गोली, बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर

छपरा। बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। बिहार में बेखौफ बदमाश किसी को भी गोली मारने में परहेज नहीं कर रहे हैं। वही ताजा घटना छपरा के दाउदपुर की है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक वकील के 2 बेटों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। वही यह पूरी घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के साधपुर-चमरहिया मुख्य मार्ग की है। बता दे कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा घरारी गांव निवासी ऋषि यादव पेशे से वकील हैं और सीवान सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। ऋषि यादव के बड़े बेटे 30 वर्षीय रितेश कुमार यादव को उनका छोटा भाई 27 वर्षीय मुन्ना कुमार यादव बाइक से छपरा स्टेशन पर ट्रेन पकड़वाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही दोनों साधपुर पाल्ट्री फार्म के पास पहुंचे पहले से मौजूद बाइक सवार 3 बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। वही स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची दाउदपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाइयों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। वही बदमाशों की गोली के शिकार हुए वकील के बड़े बेटे रितेश की हालत नाजुक बताई जा रही है। रितेश पूना में कंस्ट्रक्शन का काम करता है और एक सप्ताह पहले गांव आया था।

About Post Author

You may have missed