September 14, 2025

भागलपुर : पुरानी रंजिश में कोसी दियारा के कुख्यात अपराधी सिंटू यादव को मारी गोली, हालत गंभीर

भागलपुर । कोसी दियारा के कुख्यात अपराधी सिंटू यादव को शुक्रवार की देर रात गोली मारकर घायल कर दिया। अपराधियों ने कुख्यात के सिर में दो गोली मारी है। इसके बाद सिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में सिंटू यादव को उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया।

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि खरीक प्रखंड के ढोरिया के विंदेश्वरी यादव के बेटे सिंटू यादव के सर में कान के बगल दो गोली लगने के निशान हैं।

प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जेएलएमएनसीएच मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि सिर में गोली लगने से युवक की बचने के आसार कम हैं। नदी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुख्यात सिंटू यादव ढोरिया के पूर्व मुखिया पुत्र को गोली मारकर हत्या करने, लूट रंगदारी समेत एक दर्जन से अधिक संगीन मामलों में नामजद रहा है।

कई लोगों को हत्या करने के बाद सिंटू यादव गांव में घूमने लगा था। जिन लोगों के परिजनों की हत्या में कुख्यात सिंटू यादव शामिल था, उनके परिजनों को कुख्यात सिंटू का गांव में घूमना रास नहीं आया।

कुछ वक्त से सिंटू की गैंग के लोग उससे अलग हो गए थे, जिसके बाद सिंटू अकेला पड़ गया था। इसी का फायदा उठाकर सिंटू से नाराज चल रहे अपराधियों ने जान मारने की नीयत से सिंटू पर जानलेवा फायरिंग की।

इससे जख्मी सिंटू की हालत गंभीर है। पुलिस कुख्यात अपराधी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। साथ ही जिन अपराधियों ने कुख्यात सिंटू यादव पर गोली चलायी है उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।

You may have missed