पटना में महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधी पुलिस के जवान दबोचा, पिटाई के बाद किया गिरफ्तार

पटना। बिहार में इन दिनों सड़क पर घूम रहे अपराधियों के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। आए दिन सड़कों पर चैन स्नैचिंग और मोबाइल लूट की घटनाओं से लोग अब सड़कों पर चलने से डरने लगे हैं। वही बात करें अगर राजधानी पटना की तो राजधानी पटना में एक बड़ी संख्या में सुबह में लोग मॉर्निंग वॉक पर जाया करते हैं और इसी का फायदा उठाकर झपटमार अपराधी उनसे लूटमार की ताक में रहते हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को सुबह मॉर्निंग वॉक कर रही महिला से मोबाइल छीन कर भाग रहे अपराधी को पुलिस के एक जवान ने धर दबोचा और उसकी थोड़ी पिटाई करने के बाद उसे स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला राजधानी पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि एसके पुरी स्थित पार्क के पास जुली नाम की महिला पार्क में मॉर्निंग वाक कर वापस घर जा रही थी जिस दौरान बदमाश ने उसका मोबाइल झपट्टा मार फरार हुआ है गनीमत रही कि सिविल ड्रेस में एस के पूरी पार्क के पास से गुजर रहे जवान ने महिला को एक युवक के पीछे भागते देखा जिसके बाद बदमाश को मोबाइल सहित धर दबोचा है। महिला जुली कुमारी बक्सर जिले की रहने वाली है वर्त्तमान में महिला शिवपुरी इलाके में रहती है वही पुलिस की पकड़ में आया बदमाश विक्की पुनाईचक इलाके में किराये के मकान में रहता है फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अपने साथ एसके पुरी थाना ले गई है जहाँ उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।

About Post Author

You may have missed