पटना में युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला अपराधी गिरफ्तार, पीड़िता की मां ने की थी शिकायत

पटना। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र से एक लड़की का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। जिसको लेकर फुलवारी पुलिस आरोपी को ढूंढने में लगी हुई थी। आखिरकार उस युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। मोबाइल लोकेशन टावर से पता लगा कि युवक हैदराबाद में छुपा है। जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की और अपने लाव-लश्कर के साथ हैदराबाद पहुंच गई। लेकिन पुलिस जैसे ही हैदराबाद पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो गया। आरोपी युवक ने अपना मोबाइल भी बेच दिया था। इसके बाद पुलिस बैरंग हाथ फिर से फुलवारी शरीफ आ गई। वहीं वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने अपनी तफ्तीश जारी रखी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि आरोपी युवक अपने घर पर आया हुआ है, जहां फुलवारी पुलिस ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। वही पीड़िता की मां ने युवक पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल और शोषण करने का मामला दर्ज कराया है। वहीं फुलवारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आखिरकार आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष शफिर आलम ने कहा कि वायरल वीडियो मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर फुलवारी शरीफ थाने लाया गया है।

You may have missed