मुंगेर में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के इंजीनियर को बदमाशों ने मारी गोली, सदर अस्पताल में भर्ती

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले में शुक्रवार की देर रात नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य के दौरान गोलीबारी हुई है। बदमाशों ने सड़क खुदाई कार्य करा रहे इंजीनियर के पैर में गोली मारी है। सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल इंजीनियर की पहचान विपिन कुमार के रूप में हुई है जो कि यूपी के मिर्जापुर के रहने वाले हैं और मुंगेर में रहकर अपनी सेवा दे रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार थानाध्यक्ष पहुंचे। युवकों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम चल रहा है। शुक्रवार की देर रात कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा मोड़ के पास पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की जा रही थी। लगभग तीन बजे के आसपास कार से दो युवक पहुंचे और काम में लगे इंजीनियर विपिन कुमार को सड़क की खुदाई करने से मना करने लगे। जो लोग विरोध कर रहे थे वह बिंदवारा गांव के ही रहने वाले हैं। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का कहना था कि उसे वाहन निकालने में घर से दिक्कत होगी, जिस कारण उस जगह पर सड़क खुदाई कार्य नहीं करें। इसी बीच इंजीनियर से उन दबंगों की बहस होने लगी। नशे में धुत एक युवक ने पिस्टल निकालकर इंजीनियर पर गोली चला दी, गोली दोनों पैर के निचले हिस्से में मारी है। फिलहाल विपिन कुमार का सफिया सारी ओपी क्षेत्र के मुंगेर इमरजेंसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिकित्सक ने लगभग एक घंटे के ऑपरेशन के बाद दोनों पैर से गोली निकाल ली है। कासिम बाजार थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने कहा कि काम कर रहे इंजीनियर को गोली मारी गई है। बगल के ही लोग खुदाई का विरोध कर रहे थे, उन लोगों ने ही गोली चलाई है। पुलिस छापेमारी कर रही है। एक युवक से पूछताछ की जा रही है।

About Post Author

You may have missed