मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम : हथियार के नोक पर पेट्रोल पंप कर्मी से 3 लाख की लूट, दहशत फैलाने के लिए फायरिंग

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर एक पेट्रोल पंप से 3 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद आसपास के इलाकों में और पेट्रोल पंप कर्मी में दहशत का माहौल है। वही यह पूरा मामला जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के काजिंदा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप की है। जहां सोमवार की देर रात एक कार से 4 अपराधी पहुंचे और सबसे पहले नोजल मैन राजू कुमार को हथियार के बल पर गिरफ्त में लेते हुए अपने कार में बैठा लिया और अपनी गाड़ी में लेकर आए गैलन में नोजल से डीजल भरना शुरू कर दिया। वही इसी बीच एक अपराधी हथियार लेकर पंप के कैश काउंटर पर पहुंच गए। जहां काउंटर पर सोय पंप कर्मी कौशल किशोर से काउंटर में रखे पैसे लूट लिया और वापस कार में आ गए। जिसके बाद अपराधी अपने कार को लेकर भागने लगे। वही इस दौरान पंप पर खड़े एक ट्रक के ड्राइवर ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य ट्रक ड्राइवर पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली ट्रक चालक को नहीं लगी। पूरे घटना को लेकर स्थानीय लोग और पेट्रोल पंप कर्मी में दहशत का माहौल है।

वही पूरे मामले में पूछे जाने पर पेट्रोल पंप पर कार्यरत नोजल मैन राजीव कुमार ने बताया कि वह देर रात नोजल संख्या एक पर अपनी ड्यूटी कर रहा था। तभी एक कार से 4 अपराधी पहुंचे और नोजल पर पहुंचते ही सबसे पहले पिस्टल सटाकर इनको अपने कार में बैठा लिया। जिसके बाद कार में अपने साथ लेकर आए गैलन में अपराधियों ने डीजल करना शुरू कर दिया और सभी गैलन में तकरीबन 560 लीटर डीजल भर लिया। वही इसी बीच एक अपराधी कैश काउंटर पर बैठे पंप कर्मी कौशल किशोर से हथियार के बल पर काउंटर में रखे गए कैश लूट लिया और कार में बैठकर सभी अपराधी भागने लगे। वही इसी क्रम में पंप पर खड़े एक ट्रक ड्राइवर ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य ड्राइवर पर गोली चला दी। गनीमत या रहे कि गोली ड्राइवर को नहीं लगी और अपराधी फरार हो गए। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना स्थानीय थाने को दी गई।

About Post Author