बेतिया में छोटी साली को लेकर फरार हुआ जीजा; सास ने दर्ज कराया अपहरण का मुकदमा, सभी आरोपी फरार

बेतिया। बिहार के बेतिया में मामला सामने आया आने के बाद इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। बाद में जब पता चला तो उसकी सास ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने जीजा के घर से लड़की को बरामद कर लिया। बीते सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में लड़की का बयान दर्ज कराया है। यह मामला बेतिया के बानुछापर ओपी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। बानुछापर ओपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अपहृत लड़की के मां के आवेदन पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लड़की को बरामद कर लिया गया है। कोर्ट के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की की मां ने पुलिस को बताया है कि एक अप्रैल को उनके घर उनका दामाद अरमान आलम आया था। अरमान ने उनकी बेटी (पत्नी) की तबीयत खराब बताकर उनकी छोटी बेटी (रिश्ते में साली) को अपने घर ले जाने के लिए कहा। इसके बाद उसके सास-ससुर मान गए और छोटी वाली बेटी को भेज दिया। कुछ देर बाद जब सास ने अपनी बड़ी बेटी को फोन कर पूछा तो पता चला कि उसकी तबीयत खराब नहीं है। इसके अलावा ना ही उसका पति छोटी बहन को लेकर घर आया है। इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद सास-ससुर ने दामाद, उसके पिता भोला मियां, अफसाना खातून पर मामला दर्ज कराया था।
घटना के बाद दामाद और परिजन फरार
मामला दर्ज होने के बाद 19 अप्रैल को लड़की को बरामद किया गया। लड़की की मां ने अपने दामाद अरमान आलम पर छोटी बेटी से शादी की नीयत से अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कोर्ट में पीड़ित लड़की का बयान दर्ज कराया गया है।

About Post Author

You may have missed