November 14, 2025

बोधगया में मगध विश्वविद्यालय आवास के बाहर शिक्षिका की चेन छीन अपराधी फरार, जांच में जुटी पुलिस

बोधगया। मगध विश्वविद्यालय परिसर इन दिनों चोर उचक्कों का अड्डा बनता जा रहा है। शुक्रवार को बजट शाखा के प्रशाखा पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार दिनकर की पत्नी और मिलिट्री कैंप स्थित केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका डॉ. निर्मला कुमारी का बदमाशों ने सोने की चेन छीन लिया। बताया जाता हैं की हर दिन की तरह शिक्षिका डॉ. निर्मला कुमारी बोधगया दोमुहांन मार्ग स्थित गेट से प्रवेश कर अपने टी टाईप आवास के पास पहुंचीं थी। उसी समय टेंपो पर सवार होकर तीन युवक आए और किसी का पता पूछने लगा। टेंपो में एक युवक आगे बढ़ और उनके गले से सोने का चैन छीनकर टैंपू सवार होकर फरार हो गया।

टेंपो सवार उचक्के ने शिक्षिका को धक्का भी दे दिया, जिससे उन्हें जब तक संभालने का मौका मिला, तब तक वह फरार हो चुका था। इस बात की जानकारी मगध विश्वविद्यालय थाना को दी गई है। थाने की पुलिस बोधगया दोमुहान मार्ग इस स्थित विभिन्न दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे से टेंपो की पहचान कर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसके अलावे दोमुहान यातायात थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे अपराधियों तक पहुंचा जा सके। बता दे की करीब एक सप्ताह पूर्व से मगध विश्वविद्यालय में परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड काम छोड़कर चले गए हैं। कारण कि निजी एजेंसी के गार्ड का चार महीने से भुगतान नहीं हुआ है। इन दिनों परिसर में रहने वाले लोग असुरक्षित महसूस कर रहे। छिनतई की कई घटना हो चुकी है।

You may have missed